
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को ओडिशा के बालासोर में आत्मदाह करने वाले 20 वर्षीय छात्र की मौत को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। प्रधान ने इसे एक संवेदनशील मुद्दे पर ‘सस्ती राजनीति’ करार देते हुए राहुल गांधी से माफ़ी की मांग की है।
प्रधान ने कहा, “यह दुखद घटना पूरे देश को झकझोर देने वाली है। एक छात्र की जान चली गई, लेकिन कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी इस पीड़ा का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं। यह तुच्छ मानसिकता का परिचायक है।”
उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह वक्त आरोप-प्रत्यारोप का नहीं, बल्कि पीड़ित परिवार के साथ खड़े होने का है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मामले की जांच करा रही है और दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी।
ध्यान भटकाने की कोशिश:
प्रधान ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी इस मुद्दे को बढ़ाचढ़ाकर पेश कर रहे हैं ताकि ओडिशा में कांग्रेस की जमीन मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस की इस रणनीति को समझती है और इसे स्वीकार नहीं करेगी।
मामले की पृष्ठभूमि:
गौरतलब है कि बालासोर जिले में एक छात्र ने कथित तौर पर प्रशासनिक अनदेखी और न्याय न मिलने से क्षुब्ध होकर आत्मदाह कर लिया था। दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई थी। इस मामले पर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे और राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी।
प्रधान की अपील:
धर्मेंद्र प्रधान ने अंत में कहा कि “यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि आत्मनिरीक्षण और जवाबदेही का है। राहुल गांधी को देश से और विशेषकर ओडिशा के लोगों से माफ़ी मांगनी चाहिए।”
राजनीतिक हलकों में हलचल:
प्रधान के इस बयान के बाद ओडिशा की राजनीति में नया तूफान खड़ा हो गया है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर राजनीतिक टकराव और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।
More Stories
पंचायत चुनाव के कार्यों में जुटें कार्यकर्ता- जिलाध्यक्ष
कंपोजिट विद्यालय अलाउद्दीनपुर के पुराने भवन की जगह नए भवन की मांग तेज
देवरिया पुलिस का मिशन शक्ति फेज-5 अभियान जारी