August 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति ने किया स्वीकार, जल्द जारी होगी अधिसूचना


स्वास्थ्य कारणों का हवाला, पीएम मोदी ने की सराहना, राजनीतिक हलकों में अटकलें तेज

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया है। इस्तीफा स्वीकारने की सूचना गृह मंत्रालय को भेज दी गई है और जल्द ही इसके संबंध में एक आधिकारिक अधिसूचना जारी होने की संभावना है।

धनखड़ ने सोमवार शाम को अपने इस्तीफे में स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया, हालांकि सूत्रों का कहना है कि इसके पीछे कई अन्य राजनीतिक समीकरण भी हो सकते हैं। उनके इस फैसले से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है और उपराष्ट्रपति पद के अगले संभावित चेहरे को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए धनखड़ की जनसेवा के प्रति दीर्घकालिक प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने लिखा, “जगदीप जी का कार्यकाल गरिमा, निष्पक्षता और संवैधानिक मूल्यों के प्रति निष्ठा का उदाहरण रहा है। उनकी सक्रिय भागीदारी और विचारशीलता ने संसद को समृद्ध किया।”

धनखड़ का कार्यकाल कई मामलों में उल्लेखनीय रहा है, खासकर राज्यसभा की कार्यवाही के संचालन और विपक्ष के साथ संवाद के प्रयासों को लेकर। 2022 में उपराष्ट्रपति चुने गए धनखड़ पूर्व में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और राजस्थान के वरिष्ठ नेता रह चुके हैं।

अब सभी की नजरें आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव और सत्तारूढ़ गठबंधन की अगली पसंद पर टिकी हैं। सूत्रों की मानें तो बीजेपी नेतृत्व जल्द ही एक नया नाम तय कर सकता है और संसद के मानसून सत्र के पहले तक स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है।
धनखड़ का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब देश की राजनीति अगले लोकसभा चुनाव से पहले महत्वपूर्ण मोड़ पर है। उनके इस्तीफे ने राजनीतिक दलों को नए समीकरण और संभावित गठबंधन विकल्पों पर मंथन का मौका दे दिया है।