Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमां भगवती के जागरण में बालाजी महाराज का विशाल रूप देख खुशी...

मां भगवती के जागरण में बालाजी महाराज का विशाल रूप देख खुशी से झूम उठे भक्त

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । मां काली केवट मन्दिर चन्द्र नगर घसियारी टोला के चांदपुरा बहराइच में कल रात मां भगवती के जागरण का आयोजन विधायक नानपारा राम निवास वर्मा की उपस्थिति में किया गया, सबसे पहले गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई इसके बाद रुपैडीहा से आए भजन गायक रिंकू अवस्थी ने जागरण की शुरुआत जागो जागो मैय्या हे महामाई भजन से शुरुवात किया गया।
जिनके गानों पर सभी भक्त झूम झूम कर नाच उठें उसके बाद बालाजी महाराज की झांकी प्रस्तुति की जिसमे हनुमान जी महाराज का विशाल रूप दिखाया गया, फिर भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता को दर्शाया गया जो लोगों ने काफी पसंद किया।
जागरण में सबसे ज्यादा जो लोगों का मनमोहन रही वह मां काली द्वारा राक्षसों का संघार महाकाल की भस्म आरती जिसको देखने के लिए भारी भीड़ आस पास की मंदिर के प्रांगण में जमा हुई जो बहुत ही शानदार प्रस्तुति की गई।
कमेटी के अध्यक्ष सुनील केवट ने बताया की दशकों पूर्व शारदीय नवरात्र में मां काली केवट मंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित करी जाती है रात में मां भगवती के जागरण अभाव आयोजन किया गया था जिसमें पवन सांवरिया झांकी ग्रुप लखीमपुर, म्यूजिकल खुराना ग्रुप पूरनपुर से, भजन गायक रिंकू अवस्थी रुपईडीह , रामगोपाल निराला बहराइच,अनूप शुक्ला मिहिपुरवा के कलाकारों ने समा बांधा जो की सभी का मन मोह लिया।
सुनील केवट ने बताया की पूरी रात भक्तो का ताता लगा हुआ था लोग जहा थे वहा से कोई हिला तक नहीं सभी ने जागरण के आनंद में मगन थे कमेटी के हमारे पदाधिकारी पंकज केवट, राकेश केवट, ईश्वर केवट, सचिन श्रीवास्तव,राकेश यादव, श्याम बहादुर,गोलू ,संजय केवट श्याम केवल,कमलेश केवट, विष्णु केवट,रामकेश यादव,राज, विजय कुमार,मुकेश,गोपाल,राजू समेत हजारों के संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments