
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) पयागपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत थवई निपानिया में मंदिर परिसर के बगल किए जा रहे कूडा घर के निर्माण को लेकर श्रद्धालुओं ने विरोध जताया है
जिसकी शिकायत एसडीएम पयागपुर के साथ उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के पोर्टल के माध्यम से की गई है
थवई निपानिया कुटी पर रहने वाले महंत भोला बाबा धनीराम संजय बहादुर रक्षा राम शोभित भजन दास गोपाल दास विचारदास आदि लोगों ने बताया की कुटी पर देवी देवताओं के मंदिर बना हुआ है परंतु ग्राम प्रधान मंदिर परिसर के बगल ग्राम पंचायत का कूड़ा घर निर्माण के लिए नीव खुदवा डाला है जिसमे पीले दोमट ईट से कूडा घर का निर्माण करना चाह रहे हैं
श्रद्धालुओं ने इसका विरोध करते हुए बताया कि कूडा घर बन जाने से ग्राम पंचायत की सारी गंदगी कूडा घर में पड़ेगी इसके दुर्गंध से मंदिर पर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होगी श्रद्धालुओं ने मंदिर के बगल से कूडा घर हटाए जाने की मांग की है इस बारे में उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने बताया प्रार्थना पत्र मिला है संबंधित विभाग को जांच के लिए पत्राचार किया जाएगा
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम