भक्तों ने किया जलाभिषेक शिवालयो में गुजा हर-हर महादेव - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भक्तों ने किया जलाभिषेक शिवालयो में गुजा हर-हर महादेव

बघौचघाट (राष्ट्र की परम्परा) महाशिवरात्रि को लेकर क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों को फूल मालाओं से भव्य ढंग से सजाया गया।जहां महाशिवरात्रि पर्व पर शिवमंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।सुबह से ही क्षेत्र के शिवमंदिरों में भक्त जुटने लगे। भक्तों ने पूजा-अर्चना कर शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाकर अभिषेक किया।इस दौरान शिवमंदिरों में हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे।शुक्रवार को देवाधिदेव महादेव की आराधना का पर्व महाशिवरात्रि धूम धाम से मनाया गया।क्षेत्र के श्रीनर्मदेश्वर महादेव मंदिर मेंदीपट्टी, प्राचीन श्रीनाथ बाबा मंदिर सखनी,प्राचीन शिव मंदिर विशुनपुरा बाजार,पचरुखियां स्थित शिव मंदिर,शिव मंदिर रामपुर महुआबारी,पथरदेवा स्थित शिवमंदिर,समेत सभी मंदिरों के द्वार भोर में ही खोल दिए गए।जहां शिव भक्तों की लम्बी कतार लगनी शुरू हो गई।शिव भक्तों ने महादेव के दर्शन किए और शिवलिंग पर जल,दूध,शहद,घी,भांग, धतूरा,बेलपत्र,फूल आदि सामग्री चढ़ाकर विधि विधान पूर्वक पूजन किया।इस दौरान शिव मंदिरों में विशेष रूप से रुद्राभिषेक भी किया गया।वही मंदिरों के पास पूजा सामग्री और फूलों की खूब बिक्री हुई।भक्तो ने पूजन अर्चन के बाद मेले से जरूरत के समान खरीदा और मेले का आनंद उठाया।महाशिवरात्रि पर मंदिरों और मेले लगी भारी भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय समेत पुलिसकर्मी तैनात रहे।नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के अर्चक पं राजू मिश्रा ने बताया कि शिवरात्रि के दिन रुद्राभिषेक करने से जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है और कष्टों से मुक्ति मिलती है।शिवरात्रि के दिन आप समस्त परिवार के साथ रुद्राभिषेक करते हैं तो जीवन में सफलता के योग बनते हैं।