July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बाबा बर्फानी के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, अब तक 1.82 लाख से अधिक तीर्थयात्री कर चुके हैं दर्शन

श्रीनगर।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क संवाददाता) दक्षिण कश्मीर हिमालय क्षेत्र में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। प्रशासन के अनुसार शनिवार को 19,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए। यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई से हुई थी और तब से अब तक कुल 1,82,746 श्रद्धालु अमरनाथ गुफा में स्थापित हिम शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यात्रा शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से जारी है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और सभी श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। प्रशासन द्वारा यात्रा मार्गों पर पर्याप्त चिकित्सा सहायता, जलपान, विश्रामगृह एवं मोबाइल टॉयलेट जैसी सुविधाएं भी मुहैया कराई गई हैं।

अमरनाथ यात्रा दक्षिण कश्मीर के पहलगाम और बालटाल दो मार्गों से संचालित होती है। श्रद्धालु दुर्गम पहाड़ी रास्तों से होकर बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। हर वर्ष लाखों श्रद्धालु इस कठिन यात्रा को श्रद्धा और विश्वास के साथ पूर्ण करते हैं।

इस वर्ष मौसम अब तक यात्रा के अनुकूल बना हुआ है, जिससे दर्शनार्थियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। गुफा तक पहुंचने में लगने वाली कठिनाईयों के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आई है।

अमरनाथ यात्रा का समापन आगामी श्रावण पूर्णिमा को रक्षा बंधन के दिन होगा। इसके पहले लाखों श्रद्धालु इस आध्यात्मिक यात्रा में शामिल होने की योजना बना चुके हैं।

प्रशासन की अपील
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे पंजीकरण के बाद ही यात्रा पर निकलें और अधिक जानकारी एवं सहायता के लिए सरकारी हेल्पलाइन नंबरों का प्रयोग करें। स्वास्थ्य जांच प्रमाणपत्र के बिना किसी को भी यात्रा की अनुमति नहीं दी जा रही है।