Thursday, January 15, 2026
HomeUncategorizedविकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश-2047 विजन डॉक्यूमेंट तैयार होगा: मुख्यमंत्री

विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश-2047 विजन डॉक्यूमेंट तैयार होगा: मुख्यमंत्री

लखनऊ(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश-2047 विजन डॉक्यूमेंट’ तैयार करने जा रही है, जो प्रदेश के भविष्य की दशा और दिशा तय करेगा। उन्होंने कहा कि इस दस्तावेज के माध्यम से आगामी विकास लक्ष्यों को स्पष्ट रूप से निर्धारित किया जाएगा और उन्हें क्रियान्वित करने की ठोस रणनीति बनाई जाएगी।

लोक भवन में उच्चस्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि ‘विजन डॉक्यूमेंट-2047’ के सम्बन्ध में विधानमण्डल के आगामी सत्र में 24 घंटे की विशेष चर्चा प्रस्तावित की जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को ‘उत्तम प्रदेश’ बनाने की यात्रा में आमजन की सक्रिय सहभागिता जरूरी है।

बैठक में मुख्यमंत्री ने बाढ़ की वर्तमान स्थिति, प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री के वितरण की व्यवस्था, रक्षाबंधन के अवसर पर माताओं-बहनों के लिए निःशुल्क बस यात्रा सुविधा और आगामी विधानमण्डल सत्र की तैयारियों पर भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विधानमण्डल सत्र के दौरान विधायकों के प्रश्नों के जवाब तार्किक, गुणवत्तापूर्ण और प्रश्न की अपेक्षा के अनुरूप होने चाहिए।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकता पारदर्शिता, संवेदनशीलता और परिणाम-केंद्रित कार्यप्रणाली है, जिससे जनता को अधिकतम लाभ मिल सके।


RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments