Tuesday, December 23, 2025
HomeUncategorizedगणेश विसर्जन यात्रा पर टूटा कहर: ट्रक की टक्कर से 8 श्रद्धालुओं...

गणेश विसर्जन यात्रा पर टूटा कहर: ट्रक की टक्कर से 8 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल

सांकेतिक फोटो

हासन (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। कर्नाटक के हासन जिले के मोसाले होसाहल्ली गांव में गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान शुक्रवार रात एक भीषण हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी यात्रा में अचानक एक ट्रक घुस आया, जिससे कम से कम 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रात लगभग 8 बजकर 45 मिनट पर गणेश चतुर्थी के अंतिम दिन हुआ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतकों में ज्यादातर युवा लड़के शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल आठ से अधिक लोगों का हासन के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक अरकलागुडु से आ रहा था और चालक भुवसनेश वाहन से नियंत्रण खो बैठा, जिससे श्रद्धालु उसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने उसे पकड़कर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि ट्रक एक लॉजिस्टिक्स कंपनी का है।

सरकार का मुआवजा व सहायता
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सरकार घायलों के इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी। सीएम ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि “मैं दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

नेताओं ने जताया शोक
केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने भी हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि “हासन तालुका में गणपति विसर्जन यात्रा के दौरान हुए इस भीषण हादसे की खबर से मैं बेहद दुखी हूं।”

गांव और आसपास के इलाके में इस दर्दनाक घटना के बाद शोक की लहर है। प्रशासन ने स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments