दशकों पुराने रास्ते के विवाद को सुलझाया
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के धनघटा विधानसभा के विधायक गणेश चंद चौहान की पहल पर संत कबीर विज्ञान आश्रम पचरा संपर्क मार्ग पर चल रहे दशकों के विवाद का दोनों पक्षों की सहमति के बाद पटाक्षेप हो गया। दोनों पक्ष आपसी सहमति के आधार पर संत कबीर विज्ञान आश्रम के लिए रास्ता देने को तैयार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुआनो नदी के तट पर स्थित संत कबीर विज्ञान आश्रम पर आवागमन को लेकर दशकों से दो पक्षों के बीच रास्ते का विवाद चल रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक गणेश चंद चौहान पचरा गांव पहुंचे। जहाँ उन्होंने दोनों पक्षों को बुलाकर करीब एक घंटे तक बातचीत कर दोनों पक्षों की तर्कों को सुनने के बाद विधायक ने बीच का रास्ता निकालते हुए लोगों को थोड़ी-थोड़ी जमीन अपने हिस्से की छोड़ने की बात कही। जिससे दोनों पक्षों ने आपसी सहमति जताई।
इस अवसर पर विधायक गणेश चंद चौहान ने कहा कि क्षेत्र के जनाकांक्षाओं को साकार करने के लिए हम संकल्पित हैं। जहां भी हमारी आवश्यकता महसूस होगी हम सदैव लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पौली भरत भुआल चौधरी, जिला मंत्री कपिल देव कन्नौजिया, मण्डल महामंत्री भुवनेश मणि त्रिपाठी, मण्डल मंत्री दरोगा सिंह, उमेश सिंह, पप्पू तिवारी, प्रदीप पाल, कमलेश चौरसिया, अजय सोनकर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया