July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भारी भरकम फीस के बावजूद जिले के नामी स्कूलाे के वाहन अनफिट

प्रवर्तन दलो ने स्कूली वाहनो का जांचा फिटनेस व परमिट नियम विरुद्ध संचालित मिलने पर 2 स्कूल वाहन सीज, 7 चालान

बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा)। बच्चों के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित किये जाने को लेकर अनफिट स्कूली वाहनो के खिलाफ परिवहन विभाग द्वारा 1 से 15 जुलाई तक चलाये जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के अन्तर्गत बृहस्पतिवार को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन व प्रवर्तन अंकिता शुक्ला, यात्री-मालकर अधिकारी रवि चन्द्र त्यागी की टीम ने संचालित स्कूली वाहनो का फिटनेस, परमिट, बीमा और प्रदूषण आदि की जांच करते हुये 2 वाहनो को सीज एंव 7 स्कूली वाहनो के अन्य अभियोगो मे चालान किये। अभियान की जानकारी देते हुये एआरटीओ प्रशासन अंकिता शुक्ला ने बताया कि अभियान के दौरान स्कूली वाहनों की फिटनेस, परमिट आदि की जांच की गई। तथा नियम विरुद्ध संचालित वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई।