
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सलेमपुर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 6 ईचौना पूर्वी के सभासद अशोक कुमार गुप्ता ने नगर पंचायत की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उपजिलाधिकारी सलेमपुर को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है। सभासद ने मांग की है कि सड़क पर कूड़ा फेंकने की व्यवस्था पर तत्काल रोक लगाई जाए। अशोक गुप्ता का कहना है कि नगर में पहले ही लाखों रुपये की लागत से दो कूड़ा पड़ाव (डंपिंग प्वाइंट) बनाए जा चुके हैं, इसके बावजूद नगर पंचायत द्वारा मुख्य मार्गों, खासकर स्टेशन रोड पर ही कूड़ा डाला जा रहा है। इससे स्थानीय दुकानदारों और आम राहगीरों को भारी असुविधा हो रही है।उन्होंने यह भी बताया कि पहले से ही स्टेशन रोड पर सब्जी मंडी लगने के कारण मार्ग पर भीड़ और जाम की स्थिति बनी रहती है, ऐसे में कूड़ा गिराने और कूड़ा लोडिंग वाहन खड़े करने से स्थिति और बदतर हो गई है। सभासद ने उपजिलाधिकारी से मांग की है कि इस समस्या का तत्काल समाधान किया जाए ताकि आम जनता को राहत मिल सके और नगर की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो।
More Stories
भाजपा सरकार किसान, मजदूर, छात्र और कर्मचारी विरोधी: विधायक रिजवी
सड़क हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल,रेफर
पंचायत चुनाव की आहट! गांव-गांव प्रधानी की हलचल हुई तेज