बृजेश मिश्र
भाटपार रानी / बनकटा (राष्ट्र की परम्परा ) मिली जानकारी के मुताबिक भाटपार रानी तहसील के अंतर्गत आने वाले इस तहसील क्षेत्र के अंतर्गत (कार्यरत) लेखपाल जनों के द्वारा अपना लेखपाल संघ बना कर मनमानी एवं मन बढ़ता पूर्ण कार्य कलाप के जरिए नित दिन लेखपाल अपनी नए नए कारनामे से बाज नहीं आ रहे थे ।
जिनकी शिकायत लगातार जनता द्वारा अपने नवागत न्याय प्रिय उपजिलाधिकारी भाटपार रानी से की जा रही थी जो कुछ दिनों पूर्व में ही तहसील क्षेत्र के सोहनपुर बजार निवासी भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बिट्टन कुमार गोंड बिट्टू नमक युवक पर हमला कर बेजा मारपीट एवं अपने लेखपाल संघ का दबाव बना कर युवक की गिरफ्तारी करवा कर फूले नहीं समा रहे थे।
कि अब इस बीच ही पुनः इस तहसील क्षेत्र में ही आने वाले बंगरा ग्राम में लोगों के आबादी के घर के कागजात देने हेतु रिश्वत मांगने का आरोप ग्रामीणों द्वारा कागज बनाने के बदले लगते ही लेखपाल ज्ञान प्रकाश को जांच कर निलंबित कर हुए अन्य लेखपाल की तैनाती कर दी गई है। गौर तलब विगत दिनों न्यायप्रिय उपजिलाधिकारी पर लेखपाल संघ के अनर्गल दबाव में आ कर युवक की गिरफ्तारी एवं जमानत देने योग्य मुकदमें में भी सेम डे में जमानत नहीं दिए जाने की खबर सामने आई थी। और अब उनके द्वारा न्यायोचित कार्यवाही करते हुए इस बार लेखपाल संघ के बिना दबाव में आए ही रिश्वत मांगने वाले लेखपाल को निलम्बित कर हटाया है। जो अब एक संकेत है कि तहसील प्रशासन लेखपाल संघ के दबाव में आने के आरोप से मुक्त रह कर आगे जनहित में अपने द्वारा कार्यवाही कर गरीबों से रिश्वत मांगने वाले लेखपाल से सख्ती से निपटना चाहता है।
बताते चलें कि रिश्वत राशि नहीं मिलने पर लेखपाल ने उनके आबादी के बने बनाए घरों को घरौंदी के कागजात दुसरे लोगों के नाम करते हुए बना कर दे देने की धमकी दी थी। इस प्रकरण में ही अब वहां के हल्का लेखपाल ज्ञान प्रकाश के निलंबित किए जाने की बड़ी खबर सामने आई है इस खबर की पुष्टि ग्राम प्रधान बंगरा संदीप यादव ने की है।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती