April 24, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बिहार दिवस-2025 की तैयारियों एवं सफल संचालन को लेकर शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति

शिक्षा विभाग के पवेलियन की गतिविधियों में सहभागिता करने हेतु उक्त शिक्षकों का हुआ चयन

पताही/पूर्वी चंपारण (राष्ट्र की परम्परा)। बिहार दिवस 2025 का आयोजन 22 से 24 मार्च 2025 तक गांधी मैदान, पटना में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में शिक्षा विभाग के पवेलियन में कला,संस्कृति,खेल,विज्ञान,गणित,भाषा,क्रिएटीव लर्निंग आदि की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है।
विभिन्न मंचों पर कलात्मक प्रस्तुति देने,विभिन्न कलात्मक गतिविधि,खेल गतिविधि,विज्ञान गतिविधि,कार्यशाला,प्रदर्शनी में शामिल होने एवं आयोजन के सफल संचालन में सहयोग हेतु पताही प्रखण्ड के तीन शिक्षकों क्रमशः विनोद कुमार, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बेलाहीराम पूर्वी, मृत्युंजय कुमार ठाकुर, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खुटौना यादव टोला एवं अराधना कुमारी, ज्योति सूर्य प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल का हुआ चयन। उक्त शिक्षकों के चयन पर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक सहित शिक्षक रविरंजन कुमार, आलोक कुमार, सचिन कुमार, अमित कुमार, दीपक कुमार, कुमार राजेश, मनीष नीरज, शैलेश कुमार, नीरज कुमार सिंह, अभिमन्यु चंद्रवंशी ने बधाई दी है।