देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा )
जनपद देवरिया में पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन मे प्रातः 05:00 बजे से 08:00 बजे तक “मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान” चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य आमजन से सीधा संवाद स्थापित कर उनमें सुरक्षा और विश्वास की भावना को प्रबल करना रहा।

अभियान के दौरान जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में थानाध्यक्षों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले नागरिकों से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों एवं गतिविधियों की गहनता से चेकिंग की गई। इस दौरान अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही मोटरसाइकिलों में मोडिफाइड साइलेंसर, नाबालिगों द्वारा वाहन संचालन, तीन सवारी, तेज आवाज में बज रहे लाउडस्पीकर व महिलाओं-बच्चियों पर फब्तियां कसने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियान के प्रमुख बिंदु निम्नलिखित रहे।मॉर्निंग वॉक के दौरान आमजन से संवाद कर सुरक्षा भावना को बढ़ाना संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की तलाशी व पूछताछ ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई,अवैध असलहा व मादक पदार्थों की धरपकड़,छोटे-मोटे विवादों को मौके पर ही सामुदायिक स्तर पर सुलझाना,जनसामान्य ने देवरिया पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए अभियान को सराहनीय बताया और मॉर्निंग वॉक के दौरान बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए संतोष प्रकट किया।

थानावार चेकिंग जनपद में कुल 23 स्थानों पर चेकिंग की गई, जिसमें 288 व्यक्तियों व 456 वाहनों की गहनता से जांच-पड़ताल की गई।

कार्रवाई: कोतवाली: 36 व्यक्ति, 28 वाहन ,तरकुलवा: 35 व्यक्ति, 11 वाहन,बघौचघाट: 32 व्यक्ति, 20 वाहन,महुआडीह: 22 व्यक्ति, 15 वाहन,गौरीबाजार: 32 व्यक्ति, 22 वाहन,लार, खुखुन्दू, भटनी, खामपार, श्रीरामपुर, बरहज, मईल सहित अन्य थानों ने भी सक्रियता से भाग लिया।
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने बताया कि जनसामान्य की सुरक्षा, शांति और विश्वास पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस प्रकार के अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे।