
देवरिया,(राष्ट्र की परम्परा)पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में आज तड़के 5 से 8 बजे तक जनपद में “मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान” चलाया गया। इस दौरान थाना प्रभारियों ने आमजन से सीधा संवाद कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया और संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की तलाशी ली।
अभियान के तहत चोरी की गाड़ियों की बरामदगी, तीन सवारी व नाबालिग चालकों पर कार्रवाई, मॉडिफाइड साइलेंसर व तेज आवाज वाले लाउडस्पीकरों पर रोक, महिलाओं-बच्चियों से छेड़खानी करने वालों पर सख्ती, अवैध असलहा व मादक पदार्थों की रोकथाम को प्राथमिकता दी गई।
जनपद के 26 स्थानों पर हुई इस चेकिंग में कुल 518 व्यक्तियों और 308 वाहनों की जांच की गई। आमजन ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।