देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)
देवरिया की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को केंद्र सरकार की विकसित भारत परिकल्पना स्ट्रेटजी में प्रतिभाग हेतु चुना गया है। वे प्रदेश की एकमात्र जिलाधिकारी हैं जिन्हें 4 सितंबर को नई दिल्ली स्थित नीति आयोग में होने वाले सम्मेलन में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
सम्मेलन में वे विकसित राष्ट्र की परिकल्पना एवं प्रशासनिक नवाचार से जुड़े अनुभव साझा करेंगी। पूर्व में भी वे राष्ट्रीय मुख्य सचिव सम्मेलन (दिसंबर 2024) में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।
आईआईटी दिल्ली व आईआईएम बेंगलुरु से शिक्षित दिव्या मित्तल ने शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य व पेयजल जैसी योजनाओं में नवाचार कर प्रशासनिक दक्षता का परिचय दिया है। यह उपलब्धि न सिर्फ देवरिया बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण है।