देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) में अधिवक्ताओं का आंदोलन डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन देवरिया के अध्यक्ष सिंहासन की मंत्री अजय उपाध्याय कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा एवं तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जुगल किशोर तिवारी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार में संलिप्त कलेक्टर अखंड प्रताप सिंह इस कदर हावी हो गया है कि आम जनमानस की समस्याओं का निराकरण करना अपनी तौहीन समझता है । भू माफियाओं दलालों पूंजी पतियों को अपना प्रमुख समझता है उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं का भरपूर सहयोग करके दलालों माफिया को अकूत संपत्ति अर्जित करने के लिए खुला छूट दे रखा था। जो सरकारी जमीन ठेका शराब माफिया हो वह आसानी से 24 घंटे आदेश पर पुलिस बल उपलब्ध कराकर सरकारी जमीन विवादित जमीन को कब्जा करने का काम भ्रष्टाचार में संलिप्त कलेक्टर अखंड प्रताप सिंह करते थे। देवरिया जिले के कैबिनेट मंत्री एवं देवरिया सदर विधायक रामपुर कारखाना के विधायक की उदासीनता के कारण शहर की जमीनों पर कब्जा करना माफियाओं को संरक्षण देना अखंड प्रताप सिंह के लिए प्रमुख उद्देश्य हो गया था ।सदर विधायक बिना मानचित्र स्वीकृति के देवरिया के मेहड़ा पुरवां में अपनी मकान बनवा लिए बार-बार शिकायतकर्ताओं के शिकायत के बाद भी जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने आर .बी.ओ .जेई ने कोई कार्रवाई नहीं की।उक्त बातें अधिवक्ताओं के साथ बार एशोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहाँ।
रामपुर कारखाना के विधायक अपने भाई को खुला छूट दे रखे हैं की देवरिया शहर की विवादित जमीन तुम बैनामा कराओ कलेक्टर साहब तुम्हारा सहयोग करेंगे और पुलिस बल तुम्हारी कब्जा करायेगी। कद्दावर कैबिनेट मंत्री की नजर देवरिया जिले के कलेक्टर ऑफिस के बगल में नियत प्राधिकारी डुंडा का ऑफिस के जो जमीन पर है उसको आवंटन करने के लिए भ्रष्टाचार में संचालित प्रखंड प्रताप सिंह से सौदा कर लिए थे कि हम तुम्हें अधिवक्ताओं का आंदोलन से बचा लेंगे और तुम मुझे सड़क पर रहने के लिए यह बड़ा फार्म हाउस का मकान मुझे आवंटन कर दो। सट्टे और सेटिंग ऐसी थी कलेक्टर की की सरकारी योजनाओं का लाभ धरातल पर उतरने के बजाय जनप्रतिनिधियों पर मेहरबान थे और जनप्रतिनिधि कलेक्टर के हर बुरे काम को पर्दा से ढकने का काम करता था ।
देवरिया सिविल कोर्ट के अध्यक्ष सिंहासन गिरी मंत्री अजय उपाध्याय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी बृजेश दुबे अपने कैबिनेट के साथ 19 जून 2024 को जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह के चेंबर में मिलने गए। जहां पर जिलाधिकारी ने अधिवक्ता शिव प्रताप शुक्ला के अपनी पैतृक जमीन पर 10 कड़ी चौड़ी और 300 कड़ी लंबी रास्ता को हटाने के लिए विगत 6 माह से प्रार्थना पत्र देते चले आ रहे थे । परंतु जिला अधिकारी भ्रष्टाचार में जनप्रतिनिधियों का आशीर्वाद सहयोग से इस कदर हावी था कि पैतृक जमीन में पीडब्ल्यूडी की सड़क बनवाकर उसको कब्जा कर लिया था और अधिवक्ताओं को कहा कि तुम लोग यहां से चले जाओ अब जो सड़क बन गई है वह सड़क कभी नहीं उखाड़ी जाएगी। तुम लोग गुंडई करोगे तो तुम लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दूंगा । कैबिनेट सिफारिश के तौर पर मर्यादित भाषा में अपनी बात रख रही है लेकिन जनता का नौकर मंत्रियों और विधायकों के चंगुल में ऐसा फंसा हुआ है कि उसने अपनी कुर्सी की गर्मी में अधिवक्ताओं से अमर्यादित भाषा आचरण का प्रयोग करते हुए गली गलौज पर उतर गया। मारपीट करने पर जोर हमला बोला और अपने हमराहियों को बोल दिया कि धक्के मारकर बाहर निकालों जिसके बाद अधिवक्ताओं चेंबर से बाहर निकाल कर कलेक्टर के खिलाफ नाराबाजी करते हुए सभी अधिवक्ता बंधुओं अपने अधिवक्ता साथियों को कलेक्टर ऑफिस के सामने बुला लिया। कलेक्टर ने भी वायरलेस पर बात को दोहराते हुए जनपद का 18 थाने की फोर्स एवं पुलिस कप्तान देवरिया सहीत पीएससी के जवानों से कलेक्ट्रेट को छावनी में बदल दिया । भ्रष्टाचार में संयुक्त कलेक्टर इस कदर हावी रहा कि कलेक्ट्रेट कंपाउंड में पुरानी अधिवक्ता भवन जो जर्जर हो चुकी थी उसको गिरकर उत्तर प्रदेश शासन न्याय विभाग से 5 करोड़ रूपया आवंटन कराकर पूर्व विधायक और पूर्व सांसद ने तीन मंजिला भवन भवन कलेक्ट्रेट परिषद में बनवाया। 28 अप्रैल 2024 को नजारत ने जिलाधिकारी को भवन बनाकर हैंडोवर कर दिया इसके बाद कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा देवरिया अधिवक्ताओं के भवन को आवंटन करने के लिए पत्रक दिया परंतु जिलाधिकारी भवन आंवटन करना नहीं चाहते थे। कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लगातार 10 जून से प्रस्ताव करते चलें आ रहें है फिर भी जिलाधिकारी के कानों में जूं नहीं रेंग रहा था । इसी बीच डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष सिंहासन गिरी के कैबिनेट के साथ हुए विवाद में कलेक्टर को आर पार की लड़ाई का ऐलान होते ही अधिवक्ता भवन का ताला तोड़कर कलेक्ट्रेट के वकीलों ने अपना कुर्सी में चौकी डाल दिया। और अपना नाम पटल पर लिखवा दिया दूसरे दिन हड़ताल की घोषणा श्री सिंहासन गिरी अध्यक्ष ने आम सभा की बैठक में कर दी जाएंगे ऐलान जिसमें भ्रष्ट कलेक्टर का स्थानांतरण की मांग सर्वसम्मत से पास कर दी गई और देवरिया में शुरू हो गया।
अधिवक्ताओं का आंदोलन अधिवक्ताओं का आंदोलन का समर्थन करते हुए तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष जुगल किशोर तिवारी ने मोर्चा संभालते हुए समर्थन दिया और सदर विधायक मुर्दाबाद कविता मंत्री मुर्दाबाद रामपुर विधायक मुर्दाबाद शहर का सप्लायर होश में आओ दलाली अपनी बंद करो शाम को मिलना बंद करो। अधिवक्ताओं और कलेक्टर की विवाद की सूचना जब जनपद के सभी तहसीलों में पहुंचा और उत्तर प्रदेश के अनंत जिलों में पहुंचा तो प्रतिदिन जोश के साथ कलेक्ट्रेट ऑफिस के सामने हजारों की संख्या में वकील और पुलिस आमने-सामने होकर वकील मुर्दाबाद का नारा लगाने लगे और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था संभालने लगी। कचहरी चौराहा पर सड़क जाम 2 घंटे लगा फिर दूसरे दिन जिलाधिकारी आवास पर जाम हुआ और सुभाष चौक पर सड़क जामकर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन लगातार 15 दिन से सड़क जाम की वजह से जिला प्रशासन के हाथ का खुलने लगे और सरकार की अनुमति करने वाले कभी नामंत्रित सूर्य प्रताप शाही और रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया घबरा गए और जल्दबाजी में लोक निर्माण विभाग देवरिया के डाक बंगले में अध्यक्षों से मीटिंग के लिए मीटिंग के लिए प्रस्ताव भेजा।
अधिवक्ताओं ने एक स्वर से भ्रष्टाचार में सम्मिलित कलेक्टर और मर्यादित भाषा बोलने वाला कलेक्टर तेलबाज कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से देवरिया से स्थानांतरण कर दिया जाए। हम अपना आंदोलन वापस ले लेंगे परंतु कभी नमन सूर्य प्रताप शाही अपने जमीन के चक्कर में कर रहे थे कि आप लोग आंदोलन स्थगित कर दीजिए बाद में हम ट्रांसफर कर देंगे। वकील भी विद्वान होते हैं वह अकेले हैं की जुगाड़ सुर्य प्रताप शाही जी कर नहीं पाए । और उनकी वार्ता विफल हुई और अधिवक्ता आंदोलन अपने चरम पर कुमार दिन अधिवक्ताओं के मात्र संस्था उत्तर प्रदेश बर काउंसिल के अध्यक्ष शिव शंकर गौड़ जी ने देवरिया के कलेक्टर के द्वारा अधिवक्ताओं से किए गए।
घटना की जांच के लिए बनाकर जिसमें पूर्व अध्यक्ष अरुण त्रिपाठी पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर से पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन त्रिपाठी को देवरिया भेजो 10.07.2024को तीन सदस्य कमेटी देवरिया आई और तीन सदस्य कमेटी ने अधिवक्ता मीटिंग हाल में सभी अधिवक्ताओं की बात को बड़े ध्यानपूर्वक सुना और फिर कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी आवास कार्यालय के सामने प्रदर्शन में शामिल होकर के कलेक्टर के तानाशाही रवैया को दिखा। जहां 10 थाने की फोर्स एक एडिशनल एस पी दो सी ओ और आधी यूनिट पीएससी से अपनी सुरक्षा कलेक्टर कर रहा था। और अधिवक्ताओं को सड़क पर चलने के लिए मजबूत कमेटी ने कचहरी चौराहे पर लगभग आधे घंटा अपने अधिवक्ता साथियों के साथ सड़क जाम कर दिया जिससे यातायात प्रभावित हुआ और सड़क जाम के दौरान ही श्री सदस्य कमेटी ने अधिवक्ताओं के आंदोलन को समर्थन देते हुए 18 साल 2024 के अधिवक्ता महा सम्मेलन देवरिया जिले में देवरिया जिले में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सिंहासन गिरी जी के नेतृत्व में प्रदेश प्रवक्ता 18 साल 24 गज उठेंगे और अधिवक्ता महापंचायत होना सुनिश्चित है
तीन सदस्य कमेटी की रिपोर्ट पर बार कौंसिल अध्यक्ष शिव शंकर गौड़ ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर दिनांक 11.07.2024 वह दिनांक13.07.2024 को अवगत कराया की अखंड प्रताप सिंह देवरिया जिला अधिकारी का ट्रांसफर नहीं हुआ तो अधिवक्ता महासम्मेलन 18.07.2024 को बड़ी संख्या में प्रदेश भर के वकील देवरिया आएंगे और वहां से पूरे प्रदेश के प्रत्येक जिले प्रत्येक तहसील में आंदोलन करेंगे और प्रतिदिन सड़क जाम करेंगे क्योंकि देवरिया कलेक्टर भ्रष्टाचार में संलिप्त है और अधिवक्ताओं से पत्र कर रहा है
12.07.2024 को पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर अधिवक्ताओं का आंदोलन को समर्थन देने देवरिया है और अधिवक्ताओं के पद मार्च में शामिल होकर कचहरी चौराहे से लेकर सुभाष चौक तक पद मार्च की है अधिवक्ताओं ने सुभाष चौक पर आधे घंटे सड़क जाम किया और जिलाधिकारी आवास का स्थलीय निरीक्षण कर अपने आवास की सुरक्षा दो फेस नंगे तार से करने वाला जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह तीन बंदरों के आकस्मिक मृत्यु के दोषी है । जिसके विरुद्ध पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज किया जाए । इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश लखनऊ स्थित लोकायुक्त के यहां की जाएगी जल निगम में भी घोटाले बाज रहा कलेक्टर भ्रष्टाचार के रूप में अकूत संपत्ति अर्जित किया है । फिर देवरिया के हजारों अधिवक्ताओं के साथ कचहरी चौराहे पर सड़क जाम कर दिया गया और 3 घंटा के जाम के बाधित हुआ अधिवक्ता सड़क पर लेट करके भ्रष्टाचार में संयुक्त कलेक्टर अखंड प्रताप सिंह का स्थानांतरण की मांग करने लगे और व्यापार नीम का पत्ता कड़वा है । अखंड प्रताप सिंह भाड़वा है का नारा लगने लगा जिला बार एसोसिएशन देवरिया के अध्यक्ष सिंहासन गिरी मंत्री अजय कुमार उपाध्याय ने उत्तर प्रदेश के बाथरूम जिलों के डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष तहसील बार अध्यक्ष व्यापार कर अध्यक्ष आय-कर अध्यक्ष ए आर टीओ के अध्यक्ष सहित उत्तर प्रदेश बर काउंसिल के सभी सदस्यों एवं अध्यक्ष श्री शिव शंकर गौड़ को 18024 के महासम्मेलन में बुलाने के लिए पत्र भेजकर बुलाने के लिए पत्राचार कर दिया है।
बार एसोसिएशन देवरिया अध्यक्ष सभी बार एसोसिएशन से सम्पर्क कर रहे हैं उत्तर प्रदेश बार कौंसिल अध्यक्ष शिवशंकर गौड़ सभी बार एसोसिएशन को महासम्मेलन में पहुंचने के लिए आदेश पत्र जारी कर दिए हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार ने बार कौंसिल अध्यक्ष शिव शंकर गौड़ के पत्र सभी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के ज्ञापन
और एल आई यू देवरिया की रिपोर्ट
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष सिंहासन गिरि के आन्दोलन के महासम्मेलन को रोकने के लिए भ्रष्टाचार में संलिप्त कलेक्टर अखंड प्रताप सिंह का ट्रांसफर 13.07.2024 की रात 11 बजे कर दिया जिसके बाद सरकार राहत की सांस ली और अधिवक्ता साथियों ने आज सधारण सभा की मीटिंग बुलाई और सभी आन्दोलन में सहयोग करने वाले साथियों का आभार प्रकट किया
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष