December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

देवरिया बेटी स्नेहा ने आईएसएस परीक्षा में लहराया परचम, देश भर में 24वां रैंक

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) । किसान की बेटी स्नेहा राव ने अपने पहले ही प्रयास में भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस) की परीक्षा उत्तीर्ण की है। देश में 24 वां रैंक हासिल कर आईएसएस में परचम फहराने वाली स्नेहा जिले की इकलौती अभ्यर्थी हैं। उनकी सफलता पर पूरे गांव और क्षेत्र भर में खुशी का माहौल है। रामपुर कारखाना ब्लाक के ग्राम पंचायत पचफेड़ा की रहने वाली दिलीप राव और पूनम देवी की लाडली स्नेहा शुरू से ही पढ़ने में होनहार रही हैं। उन्होंने सेंट्रल पब्लिक स्कूल देवरिया से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की शिक्षा पूरी की है। उसके बाद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से एमएससी सांख्यिकी की पढ़ाई करने के बाद स्नेहा लखनऊ में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही थीं।
गुरूवार को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित परिणाम में वह भारतीय सांख्यिकी सेवा के लिए चयनित हुई हैं। इस परीक्षा में देश भर से कुल 31 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। स्नेहा के पिता किसान और मां गृहणी हैं। स्नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व शिक्षक नीरज अवस्थी, मामा डॉ. शैलेंद्र सिंह, मामी सोनम सिंह, विनय सिंह व अपने मित्रों को दिया है।

एक भेंट में स्नेहा ने बताया कहा कि वर्तमान समय में तकनीक के सहारे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना आसान हो गया है। कोई भी प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करना असंभव नहीं है। जरूरी है कि हम अपने लक्ष्य पर अडिग रहकर पूरी मेहनत व लगन से पढ़ें,आगे बढ़ते रहें। परीक्षा में सफल होने के लिए पढ़ाई के प्रति ईमानदारी जरूरी है। स्नेहा ने लाइब्रेरी ज्वाइन कर सेल्फ स्टडी करते हुए ये मुकाम हासिल किया। पूर्व में भी कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भी स्नेहा सफल रह चुकी हैं।देवरिया से ओम प्रकाश मौर्य, कृष्णावती देवी,हरिओम, प्रीती,अनिता,नेहा और पत्रकार गोविन्द प्रताप मौर्य ने भी सफलता पर स्नेहा को बधाई दी।