Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवित्तविहीन शिक्षक संघ का कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन

वित्तविहीन शिक्षक संघ का कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन

उतरौला,बलरामपुर।(राष्ट्र की परम्परा)इंटर कॉलेजों की मान्यता एवं मानक में नवीन नियमों से आम जनमानस को विद्यालय की मान्यता कराना आसान नहीं होगा शासन ऐसे नवीन मानक एवं मान्यता की शर्तों में तत्काल परिवर्तन करें अन्यथा माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होगा यह बातें माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गट की प्रांतीय महिला महासचिव रीता चौधरी ने कही है
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट के आह्वान पर कलेक्ट्रेट परिसर में आगामी 23 सितंबर को शिक्षक धरना प्रदर्शन करेंगे इस बात की जानकारी संघ महिला प्रदेश महासचिव रीता चौधरी ने दी है उन्होंने बताया कि मौजूदा सरकार ने माध्यमिक विद्यालयों की नवीन मान्यता एवं नवीनीकरण के नियमों में काफी जटिलता कर दी है इससे आम जनमानस विद्यालय संचालन कर पाना अथवा मान्यता लेना आसान नहीं होगा सरकार द्वारा मान्यता की नवीन शर्तों के विरोध में वित्तविहीन माध्यमिक शिक्षक संघ शिक्षकों को लेकर धरना प्रदर्शन करेगा धरना प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा उन्होंने जिले के सभी माध्यमिक वित्तविहीन इंटर कॉलेजों के शिक्षकों से अपील किया है कि धरना प्रदर्शन में शामिल होकर अपनी ताकत का एहसास कराएं ताकि नवीन मान्यता एवं मानक की शर्तें लागू ना होने पाए। उन्होंने धरना प्रदर्शन में जिले के सभी वित्तविहीन स्कूलों के प्रबंधक प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों से अपील किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपना विरोध बताएं ताकि इस समस्या का समय रहते समाधान हो सके धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए जिला अध्यक्ष रजत वर्मा उमेश कुमार चौधरी चंद्रभान वर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments