November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कुर्ला एल विभाग मनपा के दुय्यम अभियंता निवेदन तोरणे के नेतृत्व मे कुरेश नगर मे तोड़क मुहिम जारी

दिनांक 9 सप्टेंबर 2024 से 13 सप्टेंबर 2024 के बीच प्रभाग -171 अंतर्गत स्वदेशी मिल रोड नागोबा चौक कॅफे मिलन होटल के समीप सात मंजिला आरसीसी धोकादायक अवैध इमारत के नवनिर्माण को किया जाएगा ध्वस्त- सूत्र

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला एल विभाग मनपा के ओर से नवनियुक्त दुय्यम अभियंता निवेदन तोरणे की तोड़क मुहिम कुरेश नगर मे लगातार जारी है इसी बीच कुरेश नगर नागोबा चौक मे सात मंजिला आरसीसी धोकादायक इमारत के नवनिर्माण पर तोडक कारवाई करने के लिए दिनांक ,20 अगस्त 2024 दिन बुधवार को चुनाभट्टी पुलीस स्टेशन मे सुरक्षा बंदोबस्त मुहैया कराने के लिए एल वार्ड मनपा के तरफ से मेमो दिया गया है।
स्थानिक समाजसेवीयो का कहना है की सहाय्यक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार व पूर्व कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे के नेतृत्व मे अब तक प्रभाग-170 व 171 मे कोई भी तोडक कारवाई देखने को नही मिली थी वह कारवाई नवनियुक्त दुय्यम अभियंता निवेदन तोरणे को पदभार स्वीकारते ही सुरू है जिससे अवैधनिर्माणकर्ता व भूमाफियाओ मे ख़ौफ का माहौल बन चुका है और निवेदन तोरणे का कहना है की मनपा एल विभाग की तोड़क मुहिम जारी रहेगी और अवैधनिर्माण व अवैधनिर्माणकर्ताओ को कतई नही बख्शा जायेगा।
सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार प्रभाग -171 कुरेश नगर स्थित नागोबा चौक स्वदेशी मिल रोड पर ठेकेदार अफजल सर नामक अवैध निर्माणकर्ता का सात मंजिला आरसीसी धोकादायक इमारत का नवनिर्माण बडे तेजी के साथ फल फुल रहा है। मगर इससे पहले के अधिकारी के मिलीभगत से कोई भी कारवाई हुई नही थी जिसके बाद नवनियुक्त दुय्यम अभियंता निवेदन तोरणे मनपा परिमंडल -5 के उपायुक्त देवीदास क्षीरसागर के आदेश पर कुरेश नगर मे बनाये गए सभी अवैध निर्माणों को तोड़ने का आदेश जारी किया गया है। जिसमे मनपा दुय्यम अभियंता निवेदन तोरणे के नेतृत्व मे दो से तीन इमारत पर तोड़क कारवाई हो चुकी है। वहीं दिनांक 9 सप्टेंबर 2024 से 13 सप्टेंबर 2024 तक सहाय्यक आयुक्त धनाजी हेर्लेकर कार्यकारी अभियंता सुरेश सागर सहाय्यक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार मुकादम रईस शेख व मनपा के तोडू दस्ते और चुनाभट्टी पुलीस थाने के भारी पुलिस बंदोबस्त के साथ प्रभाग -170 व 171 कुरेश नगर के सभी अवैध इमारतों को ध्वस्त किया जाएगा।