महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 के दृष्टिगत ईवीएम प्रशिक्षण और जनजागरूकता हेतु जिला मुख्यालय में ईवीएम प्रदर्शनी का शुभारंभ डेमो वोटिंग कर किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ईवीएम के कार्यप्रणाली को देखा और निर्देश दिया कि जो लोग भी डेमो वोटिंग कर रहे हैं, उनका विवरण पंजिका में दर्ज करें। उन्होंने लोगों को ईवीएम की कार्यप्रणाली से अवगत कराने का भी निर्देश दिया। साथ ही लोगों को आगामी चुनाव में मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए भी कहा। इस अवसर अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने भी डेमो वोटिंग किया।
ईवीएम जागरूकता अभियान के तहत जिला मुख्यालय और सभी तहसील मुख्यालयों पर ईवीएम की कार्यप्रणाली से लोगों को अवगत कराने और मतदान हेतु जागरूक करने के लिए ईवीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया