मछलीशहर/जौनपुर। (राष्ट्र की परम्परा) थाना मछलीशहर पर तैनात आरक्षी योगेन्द्र यादव व आरक्षी अनिल कुमार यादव द्वारा थाना मछलीशहर अन्तर्गत जंघई चौराहा पर स्थित देशी शराब की दुकान के गद्दीदार से देशी शराब की मांग करने व न देने पर उत्पात मचाने, गाली-गुप्ता व मारने –पीटने का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसके कारण पुलिस विभाग की छवि धूमिल होने के तथ्य प्रकाश में आने पर उक्त वीडियो को संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा तत्काल प्रभाव से आरक्षी योगेन्द्र यादव व आरक्षी अनिल कुमार यादव को निलम्बित किया गया है तथा इनके विरुद्ध अग्रिम विभागीय जाँच आसन्न है।
शराब की मांग करना पुलिस कर्मियों को पड़ा भारी,SP ने दो सिपाहियों को किया निलंबित
RELATED ARTICLES