November 20, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आधार कार्ड प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग

उतरौला ,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को सुगम और नियमित किए जाने की मांग जोर पकड़ रही है। इस मुद्दे को लेकर लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार को सौंपा। ज्ञापन में आधार कार्ड की प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाने पर जोर दिया गया है।

चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने पत्र में कहा है कि वर्तमान समय में आधार कार्ड देश के हर नागरिक के लिए एक अत्यावश्यक दस्तावेज बन चुका है। स्कूलों में प्रवेश से लेकर मतदान तक, हर जगह आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। शुरुआती दिनों में आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया आसान थी, लेकिन अब यह जटिल हो गई है। वर्तमान में डाकघरों में सिर्फ दो दिन आधार कार्ड बनाए जाते हैं, जिससे जनसंख्या के दबाव के कारण सभी नागरिकों को समय पर आधार कार्ड नहीं मिल पा रहा है। इस कठिनाई के चलते बच्चों का स्कूलों में दाखिला और बैंकों में खाते खोलने में भी परेशानी हो रही है।

उन्होंने मांग की कि आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया को जनसेवा केंद्रों, बैंकों और डाकघरों में प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाए। इसके जरिए सभी बच्चों और नागरिकों को समय पर आधार कार्ड मिल सकेगा, जिससे वे सरकार की योजनाओं और अन्य सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे।