
जिलाधिकारी से किया त्रिस्तरीय कमेटी से जांच की मांग
रोड पर बिखरे पानी से आवागमन मे हो रही कठिनाई
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। परफार्मेन्स ग्रांट के तहत चयनित मिठौरा ब्लाक के ग्राम पंचायत खोस्टा मे इन दिनों भ्रष्ट्राचार चरम सीमा पर हो गया है जिसमे राज्य वित्त से लेकर मनरेगा मे ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक द्वारा कई कार्य योजनाओं में ग्रामीणों ने धांधली का आरोप लगाया है इस ग्राम सभा मे हो रहे लगभग 100 मीटर पक्की सड़क से रामलाल के घर तक मानक विहिन हो रहा आरसीसी रोड निर्माण कार्य को देख ग्राम सभा के ग्रामीणों ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया था जो एक ठेकेदार के माध्यम से आरसीसी रोड निर्माण कार्य हो रहा था। ऐसे तो मनरेगा मे इन दिनो हो रहे कार्य योजनाओं की हालत और ही खराब हो गयी है यही नही खोस्टा चौराहे से कोटेदार के घर के आगे वाले पुराने नाली की मरम्मत कराकर लाखो रुपये का खर्च दिखाकर घोटाला बाजी का खेल किया गया है जो आज भी सड़कों पर पानी जल-जमाव व जल निकास का कोई प्रबन्ध नही है। सूत्रो के अनुसार मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा खोस्टा को परफार्मेन्स ग्रांटके तहत चयनित करके विकास की गति को आगे बढे इसके लिए लगभग करोड़ों रुपये इस ग्राम सभा में सुरक्षित किया गया फिर भी जिम्मेदार इन दिनों अपने कार्यों को लेकर रोजगार सेवक व ग्राम प्रधान चर्चा में है ऐसे इस ग्राम सभा में कई कार्य हुए है जिसमें घोटाला किया गया है ।
ग्राम सभा में विगत एक वर्ष के अन्दर कई जगहों पर आरसीसी रोड का निर्माण कार्य किया गया है जो बेहत ही खराब है सबसे बड़ी खासियत यह है कि मोरंग बालू व सीमेंट की मात्रा चटनी के बराबर हुआ है। जो आज इसकी हालत यह है कि टूटकर गिट्टियां बिखर रहा है और लोग अधिकारियों की इन्तजार मे इस रोड से टूटकर बिखर रहा गिट्टियां संयोग कर रखे है। इसी बीच इस रोड पर स्थित पन्ने लाल ने बताया कि इसमें सादा बालू का प्रयोग किया गया है जो आज ऐसी दशा हो रही है ।
गिट्टियां ग्राम सभा की विकास का पोल खोल रही हैं यही नही खोस्टा चौराहे से कोटेदार के घर के आगे वाले पुराने नाली को मरम्मत कराकर लाखो रुपये का खर्च दिखाकर घोटाला बाजी का खेल किया गया है जो आज भी सड़कों पर पानी जल-जमाव व जल निकास का कोई प्रवन्ध नही है ऐसे मे लाखो रुपये का स्वच्छता पर भुगतान कराकर ग्राम प्रधान व सिक्रेटी दोनो वाहबाई लूट रहे है और ब्लाक के अधिकारी कमीशन के चक्कर मे मौन धारण किये बैठे है लेकिन अब ग्रामीणों का इंतजार सिर्फ जिलाधिकारी पर टिका है जो इस पर ध्यान दे सकें।
इस सम्बंध में पन्ने लाल ,खुशहाल ,मदन भारती, निरहू श्याम बदन आदि ने जिलाधिकारी से जांच की मांग किया है । इस सम्बन्ध में बीडीओ मिठौरा राहुल सागर ने कहा कि नाली समस्या के लिए एस डी एम निचलौल ने मौके को देखा है जल्द समाधान कर दिया जायेगा और विकास सम्बन्धी समस्या मे जांच का निर्देश दिया गया है ।