सीतामढ़ी में दिल दहला देने वाली वारदात, ओलिपुर गांव की घटना

सीतामढ़ी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के ओलिपुर गांव में गुरुवार की रात अज्ञात अपराधियों ने डिलीवरी बॉय की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 28 वर्षीय राहुल कुमार मंडल के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के अनुसार, राहुल गुरुवार शाम रोज की तरह ग्राहकों के पार्सल लेकर ओलिपुर गांव गया था। डिलीवरी पूरी करने के बाद वह लौट ही रहा था कि बाइक सवार अपराधियों ने उसे घेर लिया। बदमाशों ने नजदीक से गोली मार दी, जिससे राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद अपराधी उसके पास मौजूद पार्सल और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को खबर दी। रुन्नीसैदपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की छानबीन तेजी से की जा रही है। अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी होगी। इधर, राहुल की मौत से परिवार और स्थानीय लोगों में कोहराम मचा हुआ है। लोगों ने घटना पर कड़ी नाराजगी जताते हुए अपराध पर लगाम कसने की मांग की है।