
बांका(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) दिल्ली के सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार गायक मनोज तिवारी शुक्रवार की देर रात सुल्तानगंज से बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर कांवड़ यात्रा करते हुए बांका जिले के प्रसिद्ध सुईया पहाड़ पहुंचे। इस दौरान उनका जोश और श्रद्धा देखते ही बन रही थी।
मनोज तिवारी ने यहां कंधे से कांवड़ उतारे बिना ही भारी भीड़ के बीच एक से बढ़कर एक भक्तिमय भजन प्रस्तुत किए। उनके सुरों ने माहौल को पूरी तरह शिवमय बना दिया। ‘बम-बम बोल रहा है काशी’ और ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
कांवड़ियों और स्थानीय श्रद्धालुओं ने मनोज तिवारी का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने बाबा भोलेनाथ से देश और समाज की खुशहाली की प्रार्थना की।
ज्ञात हो कि सुल्तानगंज से देवघर तक की लगभग 105 किलोमीटर लंबी यह पैदल यात्रा सावन और भादो मास में लाखों श्रद्धालु करते हैं, जिसमें सुईया पहाड़ एक प्रमुख पड़ाव माना जाता है।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश