
नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने सोमवार (25 अगस्त) से मेट्रो किराए में संशोधन लागू कर दिया है। इससे दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब थोड़ी ज्यादा रकम चुकानी होगी। यह बढ़ोतरी लगभग आठ साल बाद हुई है। आखिरी बार किराए में बढ़ोतरी साल 2017 में की गई थी।
DMRC के मुताबिक, इस बार किराए में केवल मामूली बढ़ोतरी की गई है। ज्यादातर मेट्रो लाइनों पर यात्रियों को टिकट के लिए 1 रुपये से 4 रुपये तक अधिक भुगतान करना होगा। वहीं, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर बढ़ोतरी थोड़ी ज्यादा है, जहां किराए में 5 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
यात्रियों पर असर किराए में यह बढ़ोतरी रोज़ाना मेट्रो का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों की जेब पर असर डालेगी। दिल्ली-एनसीआर में लाखों लोग मेट्रो पर निर्भर हैं, ऐसे में छोटे स्तर की यह बढ़ोतरी भी उनके मासिक खर्च में इज़ाफा करेगी।
क्यों बढ़ाया गया किराया? DMRC का कहना है कि मेट्रो संचालन की बढ़ती लागत और रखरखाव के मद्देनज़र किराए में संशोधन करना ज़रूरी हो गया था। हालांकि, यह सुनिश्चित किया गया है कि यात्रियों पर अधिक बोझ न पड़े और बढ़ोतरी न्यूनतम रखी जाए।
दिल्ली मेट्रो में किराए की यह बढ़ोतरी छोटे स्तर पर भले ही लगे, लेकिन रोजाना सफर करने वालों के लिए यह निश्चित रूप से खर्च बढ़ाने वाली साबित होगी।