July 30, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दिल्ली हाईकोर्ट को मिले दो नए न्यायाधीश, इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस विवेक चौधरी और जस्टिस ओपी शुक्ला की नियुक्ति

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। न्यायिक क्षेत्र से एक अहम खबर सामने आई है। केंद्र सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के दो वरिष्ठ न्यायाधीशों — जस्टिस विवेक चौधरी और जस्टिस ओपी शुक्ला — को दिल्ली हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया है। इस संबंध में कानून मंत्रालय द्वारा आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की अनुशंसा पर भारत के राष्ट्रपति ने दोनों न्यायाधीशों की नियुक्ति को मंजूरी दी। नियुक्ति का आदेश संविधान के अनुच्छेद 222 के तहत पारित किया गया है, जो एक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को अन्य उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने का प्रावधान करता है।

जस्टिस विवेक चौधरी और जस्टिस ओपी शुक्ला, दोनों ही न्यायिक क्षेत्र में अपने दीर्घ अनुभव, निष्पक्ष कार्यशैली और न्यायप्रियता के लिए पहचाने जाते हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपने कार्यकाल के दौरान इन्होंने कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई की और समाज के विविध हितों की रक्षा के लिए संवेदनशील फैसले दिए।

दिल्ली हाईकोर्ट में इनकी नियुक्ति से न्यायिक कार्यों की गति और गुणवत्ता में इज़ाफा होने की संभावना है। दोनों न्यायाधीश जल्द ही दिल्ली हाईकोर्ट में अपने नए कार्यभार को ग्रहण करेंगे।

इस फैसले को न्यायिक प्रणाली में संतुलन और बेहतर प्रशासनिक वितरण के नजरिए से एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।