Tuesday, January 13, 2026
HomeNewsbeatDelhi Fire News: आदर्श नगर में DMRC क्वार्टर में भीषण आग, एक...

Delhi Fire News: आदर्श नगर में DMRC क्वार्टर में भीषण आग, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के क्वार्टर में लगी भीषण आग में एक ही परिवार के तीन लोगों की जलकर मौत हो गई। हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया।

मृतकों की पहचान 42 वर्षीय अजय विमल, उनकी पत्नी नीलम और 10 वर्षीय बेटी जाह्नवी के रूप में हुई है। तीनों एक ही फ्लैट में रहते थे।
दमकल विभाग के अनुसार, मंगलवार देर रात 2:39 बजे आदर्श नगर स्थित डीएमआरसी क्वार्टर की पांचवीं मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया।

करीब काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसके बाद दमकल कर्मियों ने फ्लैट में तलाशी अभियान चलाया, जहां कमरे के अंदर से तीन जले हुए शव बरामद हुए। प्रारंभिक जांच में आग घरेलू सामान में लगने की बात सामने आई है।

ये भी पढ़ें – अरावली पर सुप्रीम कोर्ट की रोक: राहत जरूर, लेकिन संतुष्ट होने की कोई गुंजाइश नहीं

आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मी राकेश भी घायल हो गए थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं, पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

फिलहाल आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट या अन्य कारणों से जुड़ी हो सकती है, जिसकी पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगी।

ये भी पढ़ें – वेनेजुएला में तुरंत चुनाव नहीं होंगे: सत्ता परिवर्तन के बाद डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments