
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)दिल्ली सरकार अपनी नई आबकारी नीति के तहत बीयर पीने की कानूनी उम्र 25 से घटाकर 21 साल करने पर विचार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीडब्ल्यूडी मंत्री परवेश वर्मा की अध्यक्षता वाली हाई लेवल कमेटी इस प्रस्ताव पर विभिन्न हितधारकों से चर्चा कर रही है।
अधिकारियों का कहना है कि यह कदम दिल्ली को गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद जैसे पड़ोसी एनसीआर शहरों के अनुरूप लाने के लिए है, जहां पहले से ही उम्र सीमा 21 साल है। मौजूदा असमानता के कारण युवा उपभोक्ता अक्सर दिल्ली से बाहर शराब खरीदते हैं, जिससे सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व नुकसान उठाना पड़ता है।
अनुमान है कि दिल्ली को आबकारी शुल्क से सालाना करीब 8,000 करोड़ रुपये की आय होती है, लेकिन लीकेज के कारण 4,000-5,000 करोड़ रुपये का घाटा होता है। सरकार का मानना है कि नई नीति लागू होने से यह नुकसान कम होगा और राजस्व 12,000 करोड़ रुपये तक पहुँच सकता है।