Friday, October 17, 2025
HomeUncategorizedनोएडा दौरे पर आयेगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी, सुरक्षा...

नोएडा दौरे पर आयेगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

नोएडा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) आज बड़े राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल का केंद्र बनने जा रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा के सेक्टर-80, फेज-2 स्थित राफे एमफाइबर प्राइवेट लिमिटेड के कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कंपनी रक्षा उत्पाद और ड्रोन निर्माण के क्षेत्र में कार्यरत है।

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले हिंडन एयरबेस (गाजियाबाद) पहुंचेंगे, जहां से हेलीकॉप्टर द्वारा सेक्टर-113 स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे।

शाम 5:30 बजे नोएडा स्टेडियम में एक अन्य कार्यक्रम में सीएम योगी के शामिल होने की भी चर्चा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। करीब 2,500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की चूक न हो।

👉 यह दौरा न केवल रक्षा उत्पादन क्षेत्र के लिए अहम माना जा रहा है बल्कि नोएडा की राजनीति और औद्योगिक विकास के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments