बेटा बेटी एक समान
बेटी होने पर हो अभिमान
अगर बेटी ना जन्मी तो
वंशावली रुक जाएगी
जन्म दात्री ही ना होगी तो
सृष्टि कैसे चल पाएगी
बेटी हमारा गौरव है
अभिमान है स्वाभिमान है
बेटियों से ही हरा भरा
यह सारा संसार है
आदिकाल से बेटियों ने
अपना अस्तित्व बचाया है
अगर बेटियां ना रही तो
क्या विश्व रह पाएगा
बिना बेटियों के यह जगत
शून्य ही रह जाएगा
लेखक – सीमा त्रिपाठी
More Stories
अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम, रोमांचक मुकाबलों से गूंजा खाकी बाबा की तपोस्थली
बिस्मिल की समाधि स्थल से निकली 121 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा
अपहरण के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की