Tuesday, January 13, 2026
HomeUncategorizedअंधेरे में मौत की दस्तक: खेत और पोखरी के पास तेंदुए का...

अंधेरे में मौत की दस्तक: खेत और पोखरी के पास तेंदुए का हमला, इलाके में हाई अलर्ट

गांव में घुसा तेंदुआः पांच पर हमला, दहशत में लोग

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।जंगल से सटे गांवों में उस वक्त खौफ का माहौल बन गया, जब अंधेरे के साथ मौत की आहट गांव की पोखरी तक आ पहुंची। झाड़ियों में छिपा तेंदुआ अचानक लोगों पर टूट पड़ा और कुछ ही देर में चीख-पुकार मच गई। हमले में महिला, बालिका और युवकों समेत पांच लोग घायल हो गए। दहशत इतनी थी कि लोग घरों में दुबक गए और पूरे इलाके को हाई अलर्ट पर रखना पड़ा।
यह पूरा मामला महराजगंज जनपद के सोंहगी बरवां वन्यजीव प्रभाग क्षेत्र का है। मधवलियां रेंज के गनेशपुर बीट के जंगल से निकलकर एक तेंदुआ रविवार शाम करीब 3:15 बजे अमहवां गांव के सिवान में जा घुसा। खेत में काम कर रही मजिदा खातून और 13 वर्षीय बालिका जैनब पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। दोनों को हल्की चोटें आई, जिनका इलाज निजी अस्पताल में कराया गया।

ये भी पढ़ें – मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान: पुलिस का आमजन से संवाद, 289 व्यक्तियों व 171 वाहनों की जांच

ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ वहां से भागते हुए बेलहिया गांव के पास स्थित पोखरी के किनारे झाड़ियों में जा छिपा। तेंदुए के छिपे होने की सूचना मिलते ही गांव में अफरातफरी मच गई। करीब एक घंटे बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण पोखरी के पास इकट्ठा हो गए।
इस दौरान बेलहिया गांव निवासी सोहन, कमल चंद और मंजीत झाड़ियों के नजदीक पहुंचे, तभी तेंदुआ तीनों युवकों को घायल कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग, पुलिस प्रशासन और स्थानीय ग्रामीणों की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। पूरी रात सतर्कता बरतते हुए मशाल, टॉर्च पटाखों की मदद से तेंदुए को गांव के सिवान और के रास्ते सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ दिया गया।

ये भी पढ़ें – विकास बनाम विनाश: पेड़ों पर कुल्हाड़ी, मानव भविष्य पर संकट

तेंदुए की दहशत को देखते हुए बेलहिया,अमहवां और आस-पास के गांवों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वन और पुलिस विभाग की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। ग्रामीणों को रात के समय अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। डीएफओ निरंजन सुर्वे के नेतृत्व में वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि रात में घरों के बाहर पर्याप्त रोशनी रखें, अकेले बाहर न निकलें और जंगल से सटे इलाकों में विशेष सावधानी बरतें। विभाग के अनुसार फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन निगरानी लगातार जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments