July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दुल्हन के स्वागत से पहले मौत की दस्तक

संदिग्ध हालात में महिला का फंदे से लटका मिला शव, हत्या की आशंका

मैनपुरी(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
शादी की खुशियों के बीच एक परिवार में मातम पसर गया जब शनिवार सुबह घर की एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। यह हृदयविदारक घटना मैनपुरी जिले के किशनी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमरा चौकी के एक गांव की है, जहां शुक्रवार शाम महिला के देवर की बारात गई थी और शनिवार सुबह घर में दुल्हन के स्वागत की तैयारियां हो रही थीं।

इसी बीच सुबह जब परिजन ऊपर के माले पर पहुंचे तो महिला का शव फंदे पर लटका मिला। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतका की पहचान 28 वर्षीय सीमा (परिवर्तित नाम) के रूप में हुई है, जो अपने पति और ससुराल वालों के साथ ही उसी घर में रह रही थी। इस दुखद घटना से खुशियों का माहौल पल भर में मातम में बदल गया। घर की महिलाएं और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।

हत्या का आरोप, प्रेम प्रसंग की भी चर्चा

मृतका के मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला के पिता ने थाने में तहरीर देकर कहा कि उनकी बेटी की हत्या कर आत्महत्या का रूप दिया गया है। उनका आरोप है कि ससुराल वाले उनकी बेटी को लंबे समय से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे।

वहीं गांव और आसपास क्षेत्र में चर्चा है कि मृतका के अपने देवर के साथ प्रेम संबंध थे, और वह देवर की शादी से नाखुश थी। यह बात ससुरालवालों को भी पता चल गई थी, जिससे घर में कई बार विवाद की स्थिति बनी। इन सबके बीच देवर की शादी होने पर महिला मानसिक रूप से टूट गई थी। हालांकि पुलिस इन बातों की अभी पुष्टि नहीं कर रही है।

पुलिस कर रही जांच

थाना किशनी के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना की हर पहलु से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल कॉल डिटेल की जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। उन्होंने कहा कि मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर मामले में उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

गांव में पसरा सन्नाटा

यह घटना ऐसे समय में हुई जब पूरा घर देवर की शादी की खुशियों में डूबा हुआ था। दुल्हन का स्वागत होना था, लेकिन उससे पहले इस त्रासदी ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। खुशियों की जगह अब मातम और गम का माहौल है।