Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनगर पंचायत अध्यक्ष पीपीगंज पर जानलेवा हमला, हालत गम्भीर हायर सेंटर रेफर

नगर पंचायत अध्यक्ष पीपीगंज पर जानलेवा हमला, हालत गम्भीर हायर सेंटर रेफर

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा )पीपीगंज नगर पंचायत पीपीगंज के चेयरमैन गंगा प्रसाद जायसवाल पर जानलेवा हमला हुआ जिसमें वह गभ्भीर रूप से घायल हो गये। आज शाम 4 बजे पीपीगंज के चेयरमैन क्षेत्रीय विधायक फ़तेह बहादुर सिंह से मिलने कैम्पियरगंज थाना के अंतर्गत लक्ष्मीपुर छावनी पर जा रहे थे तभी उन पर ग्राम लक्ष्मीपुर प्रथम महटोलिया थाना कैम्पियरगंज निवासी रामनयन,अर्जुन,सीताराम पुत्रगण फेकू,भग्गू पुत्र स्व0 लालचंद,श्यामलाल पुत्र भग्गू, गंगा पुत्र स्व0 सदल ने घात लगाकर धारधार हथियार व लाठी डंडे से हमला कर दिया।


जिसमें गंगा प्रसाद जायसवाल व शशिभूषण पासवान निवासी बगही भारी थाना पीपीगंज बुरी तरह घायल ही गये और उनकी गाड़ी में भी तो फोड़ कर दिया। समाचार मिलने पर परिजन तत्काल स्वास्थ्य केंद्र कैम्पियरगंज ले गये जहाँ पर गंगा जायसवाल के हालत में सुधार न होने के कारण वहां के प्रभारी चिकित्सक ने हायर सेंटर के लिये रेफर कर दिया। परिजन उन्हें लेकर बेहतर इलाज के लिये गोरखपुर गये है। सूत्रों से पता चला है कैम्पियरगंज पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुये तीन हमलावरों को पकड़ लिया है और शेष की बड़ी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments