
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ निवासी एक व्यक्ति का शव बुधवार की सुबह सेवरही थानाक्षेत्र तमकुही रोड रेलवे स्टेशन के नजदीक ग्राम पंचायत पिपरा मुस्तकिल अगरवा में मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची पिपराघाट चौकी पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक उक्त ग्राम पंचायत के बजरिया टोला निवासी रामेश्वर प्रताप सिंह पुत्र महावीर पटेल का शव कप्तानगंज थावे रेलखंड के उक्त गांव में मिला। युवक के ट्रेन की चपेट में आने की बात बताई जा रही है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज शमशेर यादव ने बरवाराजापाकड़ पुलिस बूथ के माध्यम से परिजनों तक खबर पहुंचाई। युवक एक दिन पूर्व रिस्तेदारी में जाने की बात कहकर घर से गया था। मृतक रामेश्वर अपने पीछे पत्नी सुमन देवी (36), पुत्री ज्योति पटेल (15), निधि पटेल (12) व पुत्र आर्यन पटेल (7) वर्ष को रोता बिलखता छोड़ गया,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
More Stories
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ