
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के सिसवा दीक्षित के पास रोड के किनारे एक युवक की लाश सुबह ग्रामीणों ने देखी जिसके ऊपर मोटर साइकिल गिरी हुई थी । इनका परिवार अपने रिश्तेदार के घर शादी में आया हुआ था और इनकी पत्नी के अनुसार यह कोई कार्य बता कर सुबह सुबह कही मोटर साइकिल से गए थे बाद में इनके आने में देरी की होने पर इनको पत्नी द्वारा इनको कई बार फोन किया गया लेकिन फोन नही उठा तब तक किसी ने सूचना दी की एक व्यक्ति रास्ते के किनारे खेत में गिरा है। इस सूचना पर इस व्यक्ति की पत्नी मौके पर पहुंची और इनकी पहचान मार्कण्डेय मिश्र निवासी ग्राम महुई थाना खुखुंदु के रूप में हुई मार्कण्डेय मिश्र यूपी पुलिस में तैनात थे छुट्टी लेकर घर आए हुए थे ।इसकी सूचना सलेमपुर पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पहुंच कर आगे की कार्य वाही करते हुए पंचनामा कर लाश को पोस्ट मार्डम के लिए भेज दिया प्रथम दृष्टया यह मामला दुर्घटना प्रतीत हो रहा है ।
More Stories
“छला समर्पण”(एक सच्ची कहानी)
आमिना कान्वेंट स्कूल के छात्र मोहम्मद आसिफ ने नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का बढ़ाया मान
तहसील बैरिया में संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने सुनी जनसमस्याएं66 आवेदन पत्र आए, 05 का हुआ मौके पर निस्तारण