
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) थाना क्षेत्र बरहज ग्राम विशुनपुर देवार से लगे मऊ बार्डर की तरफ गुरुवार को विशुनपुर गांव के कुछ लोग घूमने गए, तो अचानक उनकी निगाह वहां के बागीचे में एक पेड़ पर जा अटकी, देखा कि पेड़ से एक लड़के का शव फांसी के सहारे लटक रहा है, इसे देख ग्रामीण भौचक्के हो गए। आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतारा तथा शव की पहचान ग्रामीणों से कराई गई, तो ग्रामीणों द्वारा युवक अमलेश यादव (उम्र लगभग 25 वर्ष) पुत्र सुखराज यादव ग्राम जमुनीपुर (नुरुल्लहपुर), थाना मधुबन, जनपद मऊ निवासी के रूप में की गई। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए पंचायतनामा की कारवाई कर, पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल देवरिया भेज दिया गया।
सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक अमला जनपद मऊ के ग्राम जमुनीपुर का रहने वाला है,और यह गांव जनपद देवरिया व जनपद मऊ के बॉर्डर पर स्थित है। पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही हैं।