Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीडीयू व उद्यमिता विकास संस्थान की दो दिवसीय संगोष्ठी 26 से

डीडीयू व उद्यमिता विकास संस्थान की दो दिवसीय संगोष्ठी 26 से

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में हीरक जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद तथा विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 26 एवं 27 अप्रैल को किया जाएगा।
संगोष्ठी के उदघाटन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. पूनम टंडन, मुख्य अतिथि प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी (पूर्व अध्यक्ष राज्य उच्च शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश एवं पूर्व कुलपति बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी) तथा विशिष्ट अतिथि प्रो. राजीव शर्मा ( निदेशक, भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद) होंगे।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक वरिष्ठ प्रो. संजय बैजल (वाणिज्य विभाग, गोरखपुर विश्वविद्यालय) हैं।
उपरोक्त जानकारी आयोजन सचिव डॉ. प्रतिमा जायसवाल (वाणिज्य विभाग, गोरखपुर विश्वविद्यालय) द्वारा प्रस्तुत किया गया।
राष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रथम दिवसीय तकनीकी सत्र 1 की अध्यक्षता प्रो. एच. सी. पुरोहित (प्रो. अधिष्ठाता, दून विश्वविद्यालय, देहरादून) सह अध्यक्ष प्रो. मनीष कुमार श्रीवास्तव (अध्यक्ष, प्रबंध शास्त्र संकाय, गोरखपुर विश्वविद्यालय), समन्वयक प्रो. दिव्या रानी (अध्यक्ष, गृह विज्ञान विभाग, गोरखपुर विश्वविद्यालय) के द्वारा होगी।
राष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रथम दिवसीय तकनीकी सत्र 2 की अध्यक्षता प्रो. अविनाश प्राधिकार (अध्यक्ष, मानव संसाधन विभाग, वीबीएस पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर उत्तर प्रदेश), प्रो. अनुप्रिया पाण्डेय (प्रबंध विभाग, इग्नू विश्वविद्यालय, दिल्ली), समन्वयक प्रो.अनुराग द्विवेदी (अध्यक्ष, समाजशास्त्र विभाग, गोरखपुर विश्वविद्यालय) द्वारा होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments