
तीन अभियुक्त फरार, दो गिरफ्तार; इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों से खुली साजिश की परतें
रुद्रपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।
रुद्रपुर थाना क्षेत्र स्थित डीडीएम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक धनंजय पाल की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने बुधवार को सफल खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस हत्याकांड में मृतक के सौतेले बेटे मृत्युंजय पाल और उसके सहयोगी अमन निषाद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस घटना में शामिल तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस की टीमें उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं।
घटना 27/28 जून की रात की है, जब प्रबंधक धनंजय पाल की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक की पत्नी द्वारा अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
सौतेले बेटे ने रची थी साजिश
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त मृत्युंजय पाल ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह संपत्ति और ज़मीन के बंटवारे को लेकर अपने सौतेले पिता धनंजय पाल से नाराज़ था। इसी को लेकर उसने अपने पिता की हत्या की साजिश रची और 50 हजार रुपये की सुपारी देकर उनकी हत्या करवाई।
इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी मिले
पुलिस द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों में अभियुक्तों के बीच हुई बातचीत, लेन-देन से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी प्राप्त हुए हैं, जिससे षड्यंत्र की पुष्टि होती है।
पुलिस की कार्यवाही
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीमें गठित की गई थीं। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने सराहनीय कार्य करते हुए दो अभियुक्तों को दबोच लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने बताया कि—
“यह एक योजनाबद्ध हत्या थी जिसमें परिवारिक विवाद मुख्य कारण रहा। हम इस कांड में शामिल शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। बहुत जल्द सभी आरोपियों को न्याय के कठघरे में खड़ा किया जाएगा।”
फरार अभियुक्तों की तलाश जारी
घटना में शामिल अन्य तीन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर छापेमारी जारी है। पुलिस ने जल्द ही घटना में प्रयुक्त साधनों और शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी का भरोसा जताया है।
More Stories
सीवान में खूनी संघर्ष से मचा कोहराम: तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल — शहर में तनाव, बाजार बंद
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश