
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । कोतवाली नानपारा पुलिस ने डीसीएम में चाइनीज आम बरामद किया है। यह आम चाइना से नेपाल के रस्ते बॉर्डर होते हुए जिले के नानपारा पहुंच गया,कोतवाली नानपारा क्षेत्र के बाईपास मार्ग पर रविवार को कोतवाली की पुलिस आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी तभी एक डीसीएम वाहन को पुलिस ने रोक कर जांच की जांच के दौरान बिना सीजन वाहन से आम बरामद हुआ जिसपर पुलिस ने जांच की तो आम चाइनीज मिला पुलिस ने आम को कब्जे में ले लिया। यह आम चाइनीज होने के साथ नेपाल से रूपईडीहा थाना क्षेत्र से होकर नानपारा पहुंच गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी चालक से आम के बारे में जानकारी ली जा रही है। आम नेपाल बॉर्डर से कैसे नानपारा में पहुंचा। इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस मामले में कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है और इसके और जानकारी उपलब्ध के बाद आगे की कार्रवाई किया जायेगा।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम