Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedबेटी राघवी सिंह की CM योगी से भावुक अपील – “हमें एक...

बेटी राघवी सिंह की CM योगी से भावुक अपील – “हमें एक बार में मार दो, मगर रोज़-रोज़ मत तड़पाओ”

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तर प्रदेश की सियासत में अपनी अलग पहचान रखने वाले विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पारिवारिक विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है। पत्नी भानवी सिंह और राजा भैया के बीच लंबे समय से चल रहे टकराव का असर अब उनके बच्चों पर साफ दिखाई देने लगा है। जहां हाल ही में बेटे शिवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर मां के खिलाफ गंभीर आरोप लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं, वहीं अब बेटी राघवी सिंह ने भावुक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है। राघवी ने आरोप लगाया कि फर्जी मुकदमों और राजनीतिक दबाव के जरिए उन्हें और उनकी मां को लगातार परेशान किया जा रहा है।

लखनऊ/नई दिल्ली।
राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच का विवाद अब खुलकर सामने आ रहा है। इस खींचतान का असर उनके बच्चों तक पहुंच गया है। बुधवार को बेटे शिवराज ने मां पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो साझा किया था। अब बेटी राघवी सिंह ने X (पूर्व ट्विटर) पर वीडियो जारी कर दर्द बयां किया है।
राघवी ने भावुक अपील करते हुए कहा –
“अगर हमें सुरक्षा और न्याय नहीं मिल सकता तो कृपया मुझे, मेरी मां और बहन को एक साथ खत्म कर दीजिए। मगर इस तरह धीरे-धीरे हमारे हाथ-पैर मत काटिए।”
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार उनके पिता के दबाव में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही है और उनकी मां को झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है।
दरअसल, अयोध्या में अजय राणा नाम के व्यक्ति ने भानवी सिंह के खिलाफ परिवाद दाखिल किया है, जिस पर कोर्ट ने समन जारी कर 15 अक्टूबर को पेश होने का आदेश दिया है। इस मामले को ही लेकर राघवी ने वीडियो जारी किया। उनका कहना है – “न हम कभी अयोध्या गए, न हम अजय राणा को जानते हैं, फिर भी हमें बेवजह परेशान किया जा रहा है।”

राघवी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और राजनीतिक गलियारों में नई हलचल पैदा कर रहा है। वायरल वीडियो की rkp news पूर्ण पुष्टि नहीं करता।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments