Sunday, October 19, 2025
HomeUncategorizedसड़क दुर्घटना में बेटी की हुई मौत तो मां बेटे हुए घायल

सड़क दुर्घटना में बेटी की हुई मौत तो मां बेटे हुए घायल

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा ) जिले के पवई थाना क्षेत्र के ग्राम चकिया के पास सड़क दुर्घटना में एक स्कूटी चालक युवती की मौत हो गयी जब कि स्कूटी पर सवार मृतक की मां और भाई घायल हो गये। घटना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 191 के पास हुई। वे लोग गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस पर जा रहे थे। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौला पहुंचाया गया है।
जानकारी के अनुसार पवई थाना क्षेत्र के मित्तूपुर गांव निवासी रीना उम्र पुत्री हीरालाल, अपनी मां शोभा देवी पत्नी हीरालाल, भाई नमन उम्र पुत्र हीरालाल को स्कूटी पर बैठाकर रिश्तेदारी जा रही थी।
वह पूर्वांचल एक्सप्रेस के पास गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस पर चढ़कर आगे ग्राम चकिया के पास नीचे उतरने ही वाली थी कि, तभी किसी वाहन ने स्कूटी में धक्का मार दिया। इस दुर्घटना में स्कूटी चालक रीना की मौके पर ही मौत हो गयी मां और बेटे घायल होगए।
घायल मां और भाई को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौला में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।घटना कि सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments