जौनपुर(राष्ट्र की परम्परा) जनपद के रामपुर ब्लाक (पट्टी जियाराय)सुल्तानपुर गांव निवासी कैलाश मिश्रा की बेटी ऐश्वर्या ने एशियन स्वर्ण पदक जीता है।
ऐश्वर्या के पिता कैलाश मिश्रा दहीसर ( मुंबई ) में फल विक्रेता का कार्य करते हैं। उनकी बेटी ऐश्वर्या ने एशियन गेम में स्वर्ण पदक जीता है। ऐश्वर्या का जन्म व शिक्षा मुंबई में हुई है। इसकी तैयारी ऐश्वर्या पिछले 11 वर्षो से कर रही थी। देश के लिऐ ऐश्वर्या ने यह चौथा पदक जीता है। सर्वप्रथम थाईलैंड में पहला पदक जीती थी। ऐश्वर्या की जीत पर जौनपुर में खुशी का माहौल है।ब्राम्हण सगठन आदि समेत कई अन्य सामाजिक संस्था आदि ने ऐश्वर्या को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।
More Stories
149 लीटर देशी शराब बरामद
मण्डलायुक्त ने चंगेरा-मंगेरा में लगाई चौपाल
अधिवक्ता दिवस मनाया गया