
कांग्रेसियों ने मृतक यात्रियों को 50 लाख व घायलों को 10 लाख आर्थिक सहायता देने की की मांग
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। पश्चिमी बंगाल के दार्जिलिंग जिले के फांसी देवा इलाके में मालगाड़ी व कंचनजंगा एक्सप्रेस के बीच टक्कर में हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने , मृत यात्रियों के परिजनों को सांत्वना देने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान जिला महासचिव डॉ धर्मेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि इस मामले का उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को सजा दी जाय तथा मृतक आश्रितों को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाय। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मार्कण्डेय मिश्र ने कहा कि घायल हुए यात्रियों को 10 लाख रुपये मुवावजा दिया जाय व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाय। जिला महासचिव लालसाहब यादव ने कहा कि आधुनिक तकनीक के बाद भी इस तरह के हादसे ठीक नहीं है यह सरकार की नाकामी है। युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सत्यम पाण्डेय ने कहा कि रेल मंत्रालय को यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए और उपाय करना चाहिए। इस तरह के हादसे लापरवाही का नतीजा है। विनम्र श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व चेयरमैन सलेमपुर रामरतन गुप्त, सुनील तिवारी, राज पटवा,रामसिंह यादव, मंटू, मुन्ना यादव,विकास कुमार ,विशाल,राकेश कुमार,रोहित यादव, राहुल मिश्र, मनोज पाण्डेय,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
More Stories
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी