October 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

साप्ताहिक योग कार्यक्रम के तीसरे दिन शोधपीठ में योगाभ्यास कराया गया

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के उपलक्ष्य में साप्ताहिक योग कार्यक्रम के तीसरे दिन भी योगाभ्यास का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महायोगी गुरु श्रीगोरक्षनाथ शोधपीठ के उप निदेशक डॉ. कुशलनाथ मिश्र द्वारा हुआ। कार्यक्रम में प्रात: 8:00 बजे महायोगी गुरु श्रीगोरक्षनाथ शोधपीठ में 5 से 15 वर्ष के आयु के बच्चों के लिए योग का प्रशिक्षण डॉ. विनय मल्ल के द्वारा दिया गया। विभिन्न स्कूलों के लगभग 20 बच्चों ने इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। इन बच्चों ने योग के प्रति विशेष उत्साह दिखाया।
इसके बाद 10:00 बजे शोधपीठ में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से उच्च रक्तचाप के रोगियों के लिए योगासन एवं प्राणायाम पर डॉ. प्रफुल्ल चंद द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में उच्च रक्तचाप से ग्रस्त रोगियों के लिए योगाभ्यास के तरीके सिखाए गए।
कार्यक्रम का संचालन शोधपीठ के रिसर्च एसोसिएट डॉ. सुनील कुमार द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, छात्र कल्याण, प्रो. अनुभूति दुबे द्वारा योग प्रशिक्षक सहित समस्त श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


इस अवसर पर डॉ. संजय तिवारी, डॉ. सोनल सिंह, डॉ. मनोज कुमार द्विवेदी, हर्षवर्धन सिंह, डॉ. कुंवर रणंजय सिंह, प्रिया सिंह, चिन्मयानन्द मल्ल तथा विद्यार्थी आदि जुड़े रहे।