Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशट्रक से कुचलकर साइकिल सवार छात्रा की मृत्यु, चालक गिरफ्तार

ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार छात्रा की मृत्यु, चालक गिरफ्तार

फ़ाइल फ़ोटो

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय खलीलाबाद के मुहल्ला बिधियानी में शनिवार को ट्रक से कुचलकर एक साइकिल सवार छात्रा की मृत्यु हो गई। घटना के पश्चात मुहल्लेवालों ने ट्रक को पकड़ कर चालक को पुलिस को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के नैनीडीहा गांव निवासी विनीता मौर्या (16) पुत्री लवकुश मौर्या स्थानीय हीरालाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा थी। शनिवार को छात्रा विनीता मौर्या घर से साइकिल से पढ़ने जा रही थी कि नगर बिधियानी मोड़ पर ट्रक ने साइड से साइकिल सवार छात्रा का कुचल दिया। जिससे मौके पर ही छात्रा की दर्दनाक मृत्यु हो गई।
दुर्घटना के बाद मुहल्ले व आने-जाने वालों की भीड़ जुट गई। भीड़ ने चालक सहित ट्रक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। छात्रा के साथ अलग-अलग साइकिलों से कॉलेज जा अन्य छात्राओं ने पीड़ित परिजनों को फोन से दुर्घटना की सूचना दिया। सूचना पर पीड़ित पिता लवकुश मौर्या और गांव के अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।
दूसरी ओर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्रा के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था और नाते- रिश्तेदार भी गमगीन रहे।
इस दौरान सी.ओ. सदर अंशुमान मिश्र ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
साथी छात्रा की दुर्घटना में मृत्यु की सूचना पर हीरापीजी कॉलेज के सैकडों छात्र एसपी कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र उप जिलाधिकारी सदर अजय कुमार तिवारी और सीओ सदर अंशुमान मिश्र को सौंपते हुए 50 लाख रुपये दिए जाने की मांग की है। छात्रों का कहना था कि पीड़ित परिवार आर्थिक रूप से काफी विपन्न एवं गरीब है। अधिकारियों के आश्वासन पर छात्र घर गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments