
सादुल्लानगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय थाना क्षेत्र के गूमाफातिमाजोत (मार्केट) निवासी दिलीप गुप्ता पुत्र राम उजागर गुप्ता, जो प्रतिदिन साइकिल से पान बेचने रामपुर अरना की ओर जाते हैं,।आज रामपुर अरना से लौट रहे थे कि बरईनडीह गन्ना कांटा के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें लगभग 11बजे टक्कर मार दी।
हादसा इतना जबरदस्त था कि दिलीप गुप्ता सड़क पर गिर पड़े और उन्हें सिर में गंभीर चोट आई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आस-पास मौजूद लोगों ने तत्काल घायल को उठाकर सादुल्लानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया।
सीएचसी के चिकित्सक डाक्टर विजय भान ने प्राथमिक जांच में बताया कि घायल के सिर में गंभीर चोट है और कान से खून निकल रहा है। स्थिति नाजुक होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गोंडा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है।।
More Stories
🌾 घाघरा का घटता जलस्तर बना किसानों के लिए नई आफत
सिकंदरपुर में जल संकट गहराया, नलों ने छोड़ा साथ – जनता बेहाल
सरकारी योजना के नाम पर ठगी: अमडरिया गांव में पकड़े गए चार फर्जी युवक,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने की सतर्कता की मिसाल कायम