साइबर ठगी से बचने का कवच: शिकारपुर चौराहे पर पुलिस की जागरूकता मुहिम ने बढ़ाई डिजिटल सुरक्षा
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में बुधवार को शिकारपुर स्थानीय चौराहे पर साइबर क्राइम थाना की टीम ने आमजन को साइबर अपराधों से बचाव के तरीके बताए। प्रभारी निरीक्षक सजनू यादव के नेतृत्व में आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम में मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत ग्राम दरौली, शिकारपुर, भीसवा और कोदईला जुड़े शिकारपुर चौराहे के लोगों को डिजिटल सुरक्षा के महत्त्व से अवगत कराया गया।
ये भी पढ़ें – पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी: संकल्प, साहस और नेतृत्व की अद्वितीय प्रतीक
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव के लिए लोगों का जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने फर्जी कॉल, लिंक, ओटीपी, केवाईसी अपडेट, बैंकिंग धोखाधड़ी और सोशल मीडिया फ्रॉड जैसे मामलों से सतर्क रहने की अपील की। साथ ही उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या ठगी की स्थिति में तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें या साइबर क्राइम की आधिकारिक वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराएं।
ये भी पढ़ें – भावनाओं को छूती स्मृति-रेखा: 19 नवंबर को विदा हुए अमर व्यक्तित्वों को श्रद्धांजलि
इस दौरान जागरूकता कार्यक्रम में का.अमरजीत सिंह, का.संजय वर्मा,का. उमेश यादव और म.का. प्राची चौबे सक्रिय रूप से मौजूद रहे, और लोगों को पर्चे बांटकर तथा उदाहरण देकर साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं को समझाया।
ये भी पढ़ें – इतिहास की वह रोशनी, जो आज भी भविष्य का मार्ग उजागर करती है”
पुलिस की यह पहल गांवों और चौराहों पर बढ़ते साइबर अपराधों को रोकने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिससे आमजन डिजिटल दुनिया में अधिक सुरक्षित रह सकें।
