
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के भांटी गांव के किसान सुधाकर राय साइबर अपराधियों के निशाने पर आ गए। ठगों ने चालाकी से उनके बैंक खाते से 2 लाख 80 हजार रुपये उड़ा लिए। यह रकम कुल 19 बार में निकाली गई। घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
पीड़ित सुधाकर राय के अनुसार, 23 जून को उन्हें एक अज्ञात कॉल आया। कॉलर ने खुद को एक टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बताते हुए मोबाइल नंबर को 5G में अपग्रेड करने की बात कही। बार-बार कॉल आने से परेशान होकर सुधाकर राय ने फोन काट दिया, लेकिन उसी शाम उनका जियो नंबर अचानक बंद हो गया।
इसके बाद 28 जून को जब उन्होंने जियो सेंटर और आधार केंद्र से संपर्क किया तो हैरान करने वाली जानकारी सामने आई। किसी ने उनके आधार नंबर का दुरुपयोग कर ई-सिम जारी कर लिया और उनका मोबाइल नंबर किसी अन्य डिवाइस पर एक्टिवेट कर दिया गया। जब सुधाकर राय ने बैंक जाकर अपने खाते की जांच कराई तो उनके होश उड़ गए। खाते से 2.80 लाख रुपये की निकासी पहले ही हो चुकी थी।
पीड़ित ने इस मामले की शिकायत साइबर सेल पोर्टल पर दर्ज कराई है और स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी है। घटना के बाद क्षेत्र में साइबर ठगी को लेकर दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने और पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की है।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
सीवान में खूनी संघर्ष से मचा कोहराम: तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल — शहर में तनाव, बाजार बंद
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा