Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedभांटी गांव के किसान के खाते से 2.80 लाख रुपये की साइबर...

भांटी गांव के किसान के खाते से 2.80 लाख रुपये की साइबर ठगी, क्षेत्र में दहशत का माहौल

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के भांटी गांव के किसान सुधाकर राय साइबर अपराधियों के निशाने पर आ गए। ठगों ने चालाकी से उनके बैंक खाते से 2 लाख 80 हजार रुपये उड़ा लिए। यह रकम कुल 19 बार में निकाली गई। घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

पीड़ित सुधाकर राय के अनुसार, 23 जून को उन्हें एक अज्ञात कॉल आया। कॉलर ने खुद को एक टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बताते हुए मोबाइल नंबर को 5G में अपग्रेड करने की बात कही। बार-बार कॉल आने से परेशान होकर सुधाकर राय ने फोन काट दिया, लेकिन उसी शाम उनका जियो नंबर अचानक बंद हो गया।

इसके बाद 28 जून को जब उन्होंने जियो सेंटर और आधार केंद्र से संपर्क किया तो हैरान करने वाली जानकारी सामने आई। किसी ने उनके आधार नंबर का दुरुपयोग कर ई-सिम जारी कर लिया और उनका मोबाइल नंबर किसी अन्य डिवाइस पर एक्टिवेट कर दिया गया। जब सुधाकर राय ने बैंक जाकर अपने खाते की जांच कराई तो उनके होश उड़ गए। खाते से 2.80 लाख रुपये की निकासी पहले ही हो चुकी थी।

पीड़ित ने इस मामले की शिकायत साइबर सेल पोर्टल पर दर्ज कराई है और स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी है। घटना के बाद क्षेत्र में साइबर ठगी को लेकर दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने और पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments